10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

52 घंटे बाद 12 किलोमीटर दूर रजौरा नदी से मिला युवक का शव

नदी में नहाने के दौरान डूबकर हुआ था लापता

नदी में नहाने के दौरान डूबकर हुआ था लापता रफीगंज. मंगलवार की सुबह नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर लापता हुए 28 वर्षीय युवक का शव 52 घंटे बाद 12 किलोमीटर दूर नदी से बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान ढोसिला पंचायत के धरहारा गांव निवासी कईल यादव के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. अर्जुन मंगलवार की सुबह घर से स्नान करने के लिए नदी की ओर निकला था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. पूरी रात परिजन इंतजार करते रहे. बुधवार को पूरे दिन उसकी खोजबीन की गयी. खोजबीन के दौरान ही बुधवार की सुबह नदी किनारे उसका चप्पल पड़ा मिला था. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणो द्वारा नदी में काफी खोजबीन की गयी लेकिन पता नहीं चल सका. घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर पोगर पंचायत के रजौरा स्थित देवी स्थान के पास धावा नदी की झाड़ी में फंसा शव देखा गया. मोहनपुर गांव के लोगों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. जानकारी होने के बाद परिजन वहां पहुंचे. भाजपा नेता बब्लू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनोद राठौर, समाजसेवी राणा विवेक सिंह, डीलर रामप्रवेश सिंह यादव भी पहुंचे और शव की पहचान अर्जुन के रूप में की. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ उमेश कुमार, एएसआइ मुक्ति देव निराला पहुंचे और कागजी कोरम पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की खोजबीन के लिए भरपूर प्रयास किया गया. शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी और फिर परिजनो को सौंप दिया गया. इधर, अर्जुन की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ भारतेंदु सिंह ने कहा कि कागजी प्रक्रिया उपरांत आपदा राहत के तहत सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel