दाउदनगर शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में छात्रएं अपना मैट्रिक का अंक पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र व दो फोटोग्राफ लेकर कॉलेज में पहुंच रही है और अपना नामांकन का आवेदन जमा कर रही है. व्याख्याता यशलोक कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना द्वारा इस कॉलेज में कला संकाय के 384 व विज्ञान संकाय के 384 सीट निर्धारित है. लेकिन छात्रओं की संख्या को देखते हुए सीट में बढ़ोतरी होगी और दोनों संकायों में क्रमश:512 और 512 सीट हो जायेंगे. प्रथम व द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाली छात्रओं का अभी सीधा नामांकन लिया जा रहा है. प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि विज्ञान संकाय में नामांकन लेने वाली छात्रओं का साक्षात्कार ले रहे हैं.
दो दिनों के दौरान इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 75 व कला संकाय में 60 छात्रओं का नामांकन हो चुका है. इस सप्ताह में सीट फुल हो जाने की उम्मीद है. उसके बाद इस कॉलेज में नामांकन बंद हो जायेगा. कॉलेज में नामांकन करवाने के लिये दाउदनगर शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र ओबरा, हसपुरा, गोह व बारुण प्रखंडों के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों व अरवल जिले से छात्रएं आ रही है.