9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर महिला महाविद्यालय में नामांकन के लिए लगी होड़

दाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के एकमात्र महिला महाविद्यालय में नामांकन के लिए छात्रओं की भीड़ उमड़ रही है. दो दिनों से इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है. दाउदनगर शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में छात्रएं अपना मैट्रिक का अंक पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र व […]

दाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के एकमात्र महिला महाविद्यालय में नामांकन के लिए छात्रओं की भीड़ उमड़ रही है. दो दिनों से इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है.

दाउदनगर शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में छात्रएं अपना मैट्रिक का अंक पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र व दो फोटोग्राफ लेकर कॉलेज में पहुंच रही है और अपना नामांकन का आवेदन जमा कर रही है. व्याख्याता यशलोक कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना द्वारा इस कॉलेज में कला संकाय के 384 व विज्ञान संकाय के 384 सीट निर्धारित है. लेकिन छात्रओं की संख्या को देखते हुए सीट में बढ़ोतरी होगी और दोनों संकायों में क्रमश:512 और 512 सीट हो जायेंगे. प्रथम व द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाली छात्रओं का अभी सीधा नामांकन लिया जा रहा है. प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि विज्ञान संकाय में नामांकन लेने वाली छात्रओं का साक्षात्कार ले रहे हैं.

दो दिनों के दौरान इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 75 व कला संकाय में 60 छात्रओं का नामांकन हो चुका है. इस सप्ताह में सीट फुल हो जाने की उम्मीद है. उसके बाद इस कॉलेज में नामांकन बंद हो जायेगा. कॉलेज में नामांकन करवाने के लिये दाउदनगर शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र ओबरा, हसपुरा, गोह व बारुण प्रखंडों के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों व अरवल जिले से छात्रएं आ रही है.

अंबा प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड के महिला कॉलेज, मुड़िला में इंटर में नामांकन के लिए छात्रओं की भीड़ उमड़ी है. हालांकि, छात्रओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कॉलेज में साइंस व कला के अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ को देखते हुए डायरेक्ट एडमिशन की व्यवस्था की गयी है. नामांकन के साथ दोनों संकाय के लिए क्लास भी शुरू करा दिया गया है. इधर, शिक्षा नियोजन समिति के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख सुदेश्वर कुमार व नियोजन समिति के सदस्य निकु देवी ने प्राचार्य से मिल कर गरीब तबके के छात्रओं को नामांकन शुल्क में छूट देने व कॉलेज से पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें