21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘फूल न मिला, तो कांटों से कर ली दोस्ती’

औरंगाबाद (नगर): लोकसभा चुनाव में जब नीतीश कुमार को मात्र दो सीटें मिलीं, तो वह चित होकर गिर पड़े. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली सहित अन्य शीर्ष नेताओं के पास पुन: कमल (भाजपा) का दामन थामने के लिए पहुंचे. कमल के नेताओं ने दरकिनार कर दिया, तो उन्होंने कांटों (राजद+कांग्रेस) से दोस्ती कर […]

औरंगाबाद (नगर): लोकसभा चुनाव में जब नीतीश कुमार को मात्र दो सीटें मिलीं, तो वह चित होकर गिर पड़े. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली सहित अन्य शीर्ष नेताओं के पास पुन: कमल (भाजपा) का दामन थामने के लिए पहुंचे. कमल के नेताओं ने दरकिनार कर दिया, तो उन्होंने कांटों (राजद+कांग्रेस) से दोस्ती कर ली. उक्त बातें शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने कहीं.

उन्होंने एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी राजन कुमार सिंह को चुनाव जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि राजन सिंह भाजपा के टिकट पर लड़ रहे हैं और उनकी जीत सुनिश्चित है. क्योंकि, राजन कुमार सिंह स्वच्छ छवि के उम्मीदवार हैं. भाजपा, लोजपा, रालोसपा के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का भी समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार से पूरे राज्य की जनता ऊब चुकी है. पंचायत प्रतिनिधियों को अपने शासनकाल में न तो सम्मान दिया और न ही अधिकार.

बापू का सपना था कि गांव का नेता निर्णय लेकर दिल्ली तक पहुंचे, जिसके अनुसार सरकार विकास का कार्य कर सके. लेकिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसे रोक कर रख लिया. फिर किसी तरह सत्ता सुख भोगने के लिए महागंठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि जब दो सीटें लोकसभा चुनाव में उन्हें प्राप्त हुईं, तो नीतीश कुमार का अहंकार खत्म हो गया. फिर से कमल का दामन थामने का प्रयास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले.

जब उन्हें दरकिनार कर दिया, तो कांग्रेस ने जो आपातकाल की स्थिति बनायी थी और राजद ने जंगलराज कायम किया था, उनसे दोस्ती कर सत्ता सुख भोगने के लिए महागंठबंधन कर लिया. लेकिन, बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है. वह आपातकाल की स्थिति व जंगलराज से अवगत है. प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने कहा कि रामविलास पासवान के आह्वान पर लोजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए वह आये हैं, ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में करें. एक भी वोट इधर-उधर नहीं जा पाये, इसका ख्याल रखें. जीतनराम मांझी को जिस तरह से प्रताड़ित किया गया, यह कोई नयी घटना नहीं है. इसके पहले नीतीश कुमार ने यादव व पासवान को प्रताड़ित किया था. लेकिन अब महादलित को भी प्रताड़ित किया है. प्रेसवार्ता में संगठन प्रभारी कौशल विद्यार्थी, सुनील शर्मा, लोजपा के जिला संयोजक अनूप ठाकुर, एनडीए के एमएलसी प्रत्याशी राजन सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें