Advertisement
अरवल में औरंगाबाद के 70 बाराती बीमार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : अरवल के सोहसा गांव में बुधवार रात शिवपुर डिहरी से गयी बारात फूड प्वॉइजनिंग की शिकार हो गयी. 70 बाराती खराब नाश्ता करने के बाद अचेत हो गये.अधिकतर का इलाज सदर अस्पताल, औरंगाबाद में कराया गया. बीमार लोगों में एक दर्जन से अधिक बच्चे हैं. औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के शिवपुर […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : अरवल के सोहसा गांव में बुधवार रात शिवपुर डिहरी से गयी बारात फूड प्वॉइजनिंग की शिकार हो गयी. 70 बाराती खराब नाश्ता करने के बाद अचेत हो गये.अधिकतर का इलाज सदर अस्पताल, औरंगाबाद में कराया गया. बीमार लोगों में एक दर्जन से अधिक बच्चे हैं. औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के शिवपुर डिहरी गांव से मुनी पासवान के पुत्र धीरज की बरात सोहसा गांव में प्रेमचंद पासवान के घर गयी थी. बराती साढ़े नौ बजे के करीब पहुंचे. पहले नाश्ता कराया गया.
तभी दोनों पक्ष में कोलाहल मच गया. नाश्ता किये हुए लोग उल्टी करने लगे. कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े. बीमार लोगों ने बताया नाश्ते में जो मिठाई थी, वह अधिक गरमी से खराब हो गयी थी. नाश्ता करनेवाले लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement