औरंगाबाद (कोर्ट): शहर में गिरते जलस्तर को लेकर शनिवार को हिंदू युवा के सदस्यों ने महाराजगंज रोड स्थित कुंडा हाउस कार्यालय में एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता हिंदू युवा के संरक्षक अनिल सिंह ने की.
इस दौरान सदस्यों ने पानी की समस्या से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. सदस्यों ने कहा कि शहर में पानी का स्तर नीचे जा रहा है, जिससे पानी पीने के लिए लोग तरस रहे हैं. संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस बार पानी के लिए काफी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शहर के जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट कंपनी में पानी का ज्यादा उपयोग करने के कारण पानी का लेयर नीचे जा रहा है और लोग परेशान है.
उन्होंने कहा कि ज्यादातर चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि कई बार लोगों ने इस मामले में जिला प्रशासन को सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हिंदू युवा के सदस्यों ने बैठक के माध्यम से 11 मई को समाहरणालय का घेराव करने का भी निर्णय लिया. इस मौके पर आशुतोष शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मनीष सिंह, सिद्धेश्वर पासवान, गौरव शर्मा, राजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.