दाउदनगर (अनुमंडल) : दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोन तटीय इलाके में शुक्रवार को करीब 12 बजे लुटेरों ने सोन पुल निर्माण करा रही हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के लेबर सप्लायर स्टार कंस्ट्रक्शन के मालिक फिरोज आलम से 11 लाख 10 हजार रुपये लूट लिये. वह मजदूरों को भुगतान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर बाइक से कार्यस्थल पर जा रहे थे.
फिरोज आलम ने पीएनबी से दो किस्तों में 11 लाख रुपये की निकासी की और एक काले रंग के बैग में रखा. बैग में पहले से 10 हजार रुपये थे. इस दौरान बाइक पर उनके भाई मो उमर शमशाद व दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा निवासी सुपरवाइजर अजय सिंह भी थे.
दाउदनगर-नासरीगंज रोड में प्रवेश करने के बाद सोन तटीय क्षेत्र के इमामबाड़े से कुछ आगे पहुंचते ही पीछे से काले रंग की हीरो पैशन बाइकसवार तीन लुटेरों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवायी. बैग छीनने के बाद तीनों लुटेरे दाउदनगर की ओर भाग निकले.