20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

379 बच्चों ने खाया अलबेंडाजोल का टैबलेट

पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस समारोह का हुआ उद्घाटन

पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस समारोह का हुआ उद्घाटन औरंगाबाद कार्यालय. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्वास्थ प्रबंधक अनवर आलम, संचारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविरंजन कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह एवं डॉ नकीब के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के स्वागत के उपरांत प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने अलबेंडाजोल के फायदों को विस्तार से बताया. डीपीएम ने कहा कि स्वस्थ बच्चों की परिकल्पना को यह टैबलेट साकार करेगा. बच्चों में कृमि के कारण व्याप्त स्लो लर्निंग को ठीक करेगा साथ ही बेहतर शारीरिक विकास को भी सुनिश्चित करेगा. डीआइओ ने बताया कि आज जिले के सभी विद्यालय के सभी बच्चों को अलबेंडाजोल टैबलेट्स खिलाए जा रहे हैं जिसमें जिले का पूरा स्वास्थ विभाग सहयोग की भूमिका में है. डॉ रविरंजन कुमार ने कहा कि खासकर बच्चियों में एनीमिया की प्रायः समस्या देखी जाती है जिसका कारण कृमि होता है. एलबेंडाजोल का सेवन बहुत हद तक एनीमिया की समस्या को दूर कर सकती है और उचित शारीरिक विकास में सहायक हो सकती है. कार्यक्रम में विद्यालय की दो शिक्षिकाओं शारदा सिंह एवं आभा कुमारी को हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की अनुशंसा पर विद्यालय में स्वास्थ संबंधी बेहतर कार्य संपादित करने के लिए डीपीएम एवं डॉक्टरों ने सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में यूनिसेफ से सीएमओ नैयर, डीपीसी नागेंद्र केशरी,शिक्षिका मंजु कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel