कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच ग्रामीण सड़क का कराया जायेगा निर्माण, स्वीकृति उपरांत विभाग द्वारा शुरू की गयी निविदा की प्रक्रियाऔरंगाबाद/अंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया जायेगा. निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने के उपरांत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने विभागीय पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसके लिए विभागीय स्तर पर निविदा कराया गया है. उन्होंने बताया कि कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत तीन सड़क का निर्माण कर जाना है, इनमें बसडीहा टावर से खैरा टोला हनैया तक, रिसियप एनएच 139 से अमरपुर टोला तक एवं पाठक लभरी गांव की सड़क शामिल है. नवीनगर प्रखंड अंतर्गत दो सड़क का निर्माण कराया जाना है, इनमें धनहारा गेट से परमेशरी तक, इटवां मुख्य पथ से नोनिया बिगहा तक सड़क शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुटुंबा विधायक द्वारा गांव के सड़क निर्माण के लिए पत्र लिखा गया था. इसके साथ ही विधानसभा में भी मामला उठाया गया था. बताया कि विधायक के लगातार प्रयास से निर्माण की स्वीकृति मिली है. इससे कई गांव के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों के साथ-साथ महागठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में कुटुंबा कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, जगन यादव, सविता देवी, रविंद्र सिंह, संतन सिंह, महेंद्र यादव, अजय मेहता, विनोद मेहता, बिट्टू मेहता, बिजेंद्र मेहता, राकेश मेहता, विनोद गुप्ता, विनोद चंद्रवंशी, प्रताप चंद्रवंशी, विनय सिंह, शिवबचन पाल, जितेंद्र पाल, धर्मेंद्र पाल, उदल मेहता, जितेंद्र मेहता, संजय मेहता, सुग्रीव प्रसाद, शेखर गुप्ता, बलिराम, जनेश्वर राम, दिलीप यादव, संतोष यादव, भारदुल यादव, गनौरी ठाकुर, अकबर अली, रमाकांत पांडेय, विकास कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, मृत्युंजय तिवारी आदि शामिल है.
वर्षों से सड़क की आस जोह रहे पाठक लभरी गांव के लोग
वर्षों से सड़क की आस जोह रहे कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत घेउरा पंचायत के पाठक लवली गांव में भी सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सरकार द्वारा इसके लिए दो करोड़ 77 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है. उक्त गांव में तकरीबन डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा. तकरीबन 10 वर्ष पूर्व गांव में सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी. परंतु उक्त सड़क का निर्माण दूसरे गांव में करा दिये जाने के कारण गांव के लोग पक्की सड़क की आस जोह रहे है. बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. गांव के प्रो श्याम प्रकाश पाठक ने बताया कि कई वर्ष से हम सभी प्रतिनिधि व अधिकारी के समक्ष गुहार लगा रहे थे. सड़क नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. वही अस्पताल ले जाने में भी समस्या झेलना पड़ता है.औरंगाबाद जिला अंतर्गत 34 ग्रामीण सड़कों का कराया जायेगा निर्माण
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत 34 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना है. जिसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण प्रमंडल औरंगाबाद अंतर्गत 19 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. वही ग्रामीण कार्य प्रमंडल दाउदनगर अंतर्गत 15 सड़क की स्वीकृति मिली है. जिले में एक साथ 34 सड़कों की स्वीकृति मिलने से लोगों में काफी हर्ष है. इससे 50 से अधिक गांव के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. विभाग द्वारा इसके लिए तकरीबन 85 करोड रुपये खर्च किये जायेगे. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही संवेदक को कार्य आवंटित कर निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार विधानसभा चुनाव से पूर्व सड़क का निर्माण करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

