11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज में सुबह से लग जाता है जाम

घंटों जाम में फंसे रहते हैं लोगनगर पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों के पास नहीं है कोई योजना रफीगंज (औरंगाबाद). शहर में विभिन्न स्थानों पर जाम लगने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह होते ही बस स्टैंड, महाराजगंज मोड़, ब्लॉक रोड व रेलवे गुमटी के पास जाम लग जाता […]

घंटों जाम में फंसे रहते हैं लोगनगर पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों के पास नहीं है कोई योजना रफीगंज (औरंगाबाद). शहर में विभिन्न स्थानों पर जाम लगने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह होते ही बस स्टैंड, महाराजगंज मोड़, ब्लॉक रोड व रेलवे गुमटी के पास जाम लग जाता है, जिसमें लोग घंटों फंसे रहते हैं. मुख्य बाजार व अस्पताल रोड की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही रहती है. यहां से ट्रैक्टर सहित छोटे-बड़े वाहनों के गुजरने के कारण जाम लगा रहता है. गौरतलब है कि रफीगंज शहर का अस्पताल रोड व मुख्य बाजार की सड़क काफी छोटी है. यहां एक ट्रक खड़ा हो जाये तो एक आदमी का चलना भी मुश्किल हो जाता है. रफीगंज शहर में हजारों की संख्या में इस्माइलपुर, गुरारू, परैया, जाखिम, देव हाल्ट व फेसर से रेल मार्ग से लोग बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं. यही नहीं, कासमा,भदवा, पौथू व बराही सहित सैकड़ों गांव के लोग थोक व खुदरा खरीदारी करने के लिए बाजार आते हैं. इसके कारण सुबह छह बजे से ही शहर में भीड़ लगनी शुरू हो जाती है जो शाम आठ बजे के बाद ही भीड़ कम नहीं होती है. इस स्थिति से निबटने के लिए नगर पंचायत कार्यालय व प्रशासनिक अधिकारियों के पास कोई योजना नहीं है. हालांकि, नगर पंचायत में कई बार जाम से निबटने के लिए आवाज बुलंद की गयी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. समाजसेवी शिवपूजन सिंह, अहमद रजा खां, मुखिया एस शाहजादा शाही व राजद नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन जाम से जूझना नियति हो गयी है. लेकिन, अब शहरवासी बरदाश्त नहीं करेंगे. इसमें सुधार नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें