लोगों ने की बीडीओ से जांच कराने की मांग(फोटो नंबर-5) परिचय-बीडीओ को आवेदन देते डिंडिर के वार्ड सदस्य, मुखिया व ग्रामीणदेवकुंड (औरंगाबाद)प्रखंड के डिंडिर गांव में निर्माण कराये जा रहे पीसीसी कार्य को देख कर वार्ड सदस्यों व ग्रामीण आश्चर्य चकित हैं. वार्ड सदस्यों का कहना है कि इस योजना की स्वीकृति आमसभा में नहीं हुई है न ही इसकी जानकारी पंचायत सचिव द्वारा मुखिया व ग्रामीणों को दी गयी है. इसको लेकर दर्जनों ग्रामीण, वार्ड सदस्य व मुखिया ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से चापाकल, सोलर लाइट व हो रहे कार्य की जानकारी दी. लिखे गये आवेदन में जिक्र किया गया है कि पूर्व में भी पंचायत सचिव कमलदेव प्रसाद द्वारा जितने भी चापाकल लगाये गये हैं, उसमें पाइप से सारे सामग्री घटिया किस्म के हैं. सोलर लाइटें भी लगायी गयी हैं. लेकिन आज तक बैटरी नहीं लगाये गये हैं. नियमानुसार पीसीसी का कार्य कराने के पूर्व ही योजना का नाम प्राक्कलित राशि से लेकर योजना संख्या का सारा डिटेल्स का बोर्ड लगा कर कार्य प्रारंभ करना होता है. लेकिन पंचायत सचिव ने बोर्ड लगाना मुनासिब नहीं समझा. इतना ही नहीं पीसीसी का जो कार्य कराया जा रहा है वह कार्य पंचायत सचिव के बेटे की देखरेख में हो रहा है. लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से कार्य को रोकवा कर जांच कराने की मांग की है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल पंचायत सचिव को कार्य को रोकने का आदेश देते हुए जांच करने का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिना योजना के कराया जा रहा पीसीसी कार्य
लोगों ने की बीडीओ से जांच कराने की मांग(फोटो नंबर-5) परिचय-बीडीओ को आवेदन देते डिंडिर के वार्ड सदस्य, मुखिया व ग्रामीणदेवकुंड (औरंगाबाद)प्रखंड के डिंडिर गांव में निर्माण कराये जा रहे पीसीसी कार्य को देख कर वार्ड सदस्यों व ग्रामीण आश्चर्य चकित हैं. वार्ड सदस्यों का कहना है कि इस योजना की स्वीकृति आमसभा में नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement