संघत गली से नाली निर्माण शुरूसोन घाटों से बालू निकासी नहीं होने के कारण काम प्रभावितदाउदनगर (अनुमंडल)शहर के पुरानी शहर स्थित संघत गली के पास से मुंशी टोला सड़क होते हुए गुलाम सेठ चौक तक नाली निर्माण का काम ठेकेदार द्वारा अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को शुरू कर दिया गया.लेकिन सोन तटीय क्षेत्र से बालू निकासी बंद होने के कारण यह काम प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पहले इस सड़क पर मिट्टी कटवा कर छोड़ दिया गया था. नाली में काम नहीं लगने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गुरुवार को अखबार में यह खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को नाली निर्माण का काम शुरू किया गया.जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत लगभग आठ लाख रुपये की लागत से नाली व पीसीसी का निर्माण कराया जाना है. नाली बनाने के लिए सड़क पर मिट्टी पड़े होने से गुलाम सेठ चौक पर प्रति दिन सुबह में लगने वाला सब्जी बाजार प्रभावित हो रहा है. इस सड़क से जुड़े लोगों का घर से बाहर निकलना और पैदल चलना भी परेशानी भरा हो गया है. दूसरी ओर काम स्थल पर मौजूद ठेकेदार या उनके प्रतिनिधि का कहना हैं कि बालू के अभाव में काम प्रभावित भी हो सकता है. सोन तटीय क्षेत्र से बालू निकासी नहीं हो रही है. पहले के बालू के सहारे ही काम शुरू कराया गया है.
Advertisement
(फोटो नंबर-15)परिचय-नाली निर्माण करता मजदूर
संघत गली से नाली निर्माण शुरूसोन घाटों से बालू निकासी नहीं होने के कारण काम प्रभावितदाउदनगर (अनुमंडल)शहर के पुरानी शहर स्थित संघत गली के पास से मुंशी टोला सड़क होते हुए गुलाम सेठ चौक तक नाली निर्माण का काम ठेकेदार द्वारा अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को शुरू कर दिया गया.लेकिन सोन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement