कुटुंबा (औरंगाबाद) शिक्षक बच्चों के बीच शिक्षा का लौ जला कर समाज में बदलाव ला सकते हैं. ये बातें शनिवार को 30 दिवसीय प्रशिक्षण का जायजा लेने के क्रम में बीडीओ मनोज कुमार ने कहीं. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप समाज के दर्पण है और अपने कर्तव्य का पालन करके समाज को नयी दिशा दे सकते हैं. प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों से एडीपीओ दिलीप कुमार व राजेश कुमार मांझी ने शिक्षण कला का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सीखे कला का 50 प्रतिशत भी यदि स्कूल में बच्चों के बीच उतारते हैं तो शिक्षा का स्तर ऊंचा उठ सकता है. प्रशिक्षण का यह 26वां दिन था. ट्रेनर श्रीनिवास व सुभाष चंद्र सुधांशु ने बताया कि विज्ञान विषय को रोचक व सरल तरीके से पढ़ाने की कला बतायी जा रही है. इस मौके पर बीआरपी अवधेश प्रसाद, निर्भय कुमार आदि थे. गौरतलब है कि बीआरसी अंबा में दो ग्रुपों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में टीइटी पास नये नियोजित शिक्षक भाग ले रहे हंै.
BREAKING NEWS
Advertisement
समाज में बदलाव ला सकते है शिक्षक :बीडीओ(फोटो नंबर-17) परिचय- प्रशिक्षण का जायजा लेते बीडीओ व अन्य
कुटुंबा (औरंगाबाद) शिक्षक बच्चों के बीच शिक्षा का लौ जला कर समाज में बदलाव ला सकते हैं. ये बातें शनिवार को 30 दिवसीय प्रशिक्षण का जायजा लेने के क्रम में बीडीओ मनोज कुमार ने कहीं. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप समाज के दर्पण है और अपने कर्तव्य का पालन करके समाज को नयी दिशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement