बिजली सप्लाइ नहीं होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के परिहारा गांव में विधायक कोटे द्वारा 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर अक्तूबर से लगा देने के बाद भी अब तक बिजली सप्लाइ नहीं करने से नाराज गांववालों ने शनिवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व समाज सेवी संतन सिंह ने किया. प्रदर्शनकारियों का कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंच पायी है, जबकि तीन माह पहले ही तार, ट्रांसफॉर्मर व पोल गाड़ दिये गये हैं. लेकिन बिजली प्रवाहित नहीं की गयी, जिससे गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. शाम में पढ़ने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि पदाधिकारी ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद परिहारा गांव में सुध लेने तक नहीं पहुंचे. यदि यही रवैया रहा तो गांव के सैकड़ों ग्रामीण दाउदनगर सब स्टेशन में पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लगाये गये ट्रांसफॉर्मर में बिजली प्रवाहित करने की मांग की है. इस संबंध में दाउदनगर के कनीय अभियंता भास्कर से पूछे जाने पर बताया कि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर में बिजली प्रवाहित होगी. प्रदर्शन में रामनरेश सिंह, विंदेश्वर सिंह, संजय सिंह, केशव सिंह सहित शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-5)परिचय-बिजली के लिए प्रदर्शन करते ग्रामीण
बिजली सप्लाइ नहीं होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के परिहारा गांव में विधायक कोटे द्वारा 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर अक्तूबर से लगा देने के बाद भी अब तक बिजली सप्लाइ नहीं करने से नाराज गांववालों ने शनिवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व समाज सेवी संतन सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement