अरवल को ओबरा ने चार गोल से हराया हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा खेल मैदान पर रामरूप मेहता यूनिवर्सल फाउंडेशन के तहत शहीद रामपुर मेहता शील्ड का 35 वां फाइनल मैच मियाबाग फुटबॉल टीम अरवल, बनाम युवा फुटबॉल टीम ओबरा के बीच खेला गया. संघर्ष पूर्ण मुकाबला में ओबरा की टीम ने अरवल को शून्य के मुकाबले चार गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा किया. मैच के उपरांत समारोह का आयोजन बाबूचंद पासवान की अध्यक्षता में हुई. देखरेख जदयू नेता राजेंद्र सिंह ने की. इस मौके पर शहीद मेहता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद रामरूप मेहता लोहिया विचार के जुझारू व सामाजिक चिंतक नेता थे. जीवन में कभी अपने विचारों के साथ किसी से समझौता नहीं किया. शहीद मेहता बराबर गरीब गुरबों की आवाज को उठाते रहे और संघर्ष के दौरान उन्हें विरोधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शहीद मेहता मर कर भी अमर हैं. सांसद ने जदयू सरकार व महागंठबंधन के नेताओं को जम कर कोसा. इस मौके पर शोषित नेता रघुनी राम शास्त्री, विजय अकेला, अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र चौधरी व अन्य ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. निर्णायक की भूमिका आरएस भगत ने निभायी. आंखों देखा हाल डॉ हरिद्वार प्रसाद सिंह ने सुनाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-1) परिचय-विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह
अरवल को ओबरा ने चार गोल से हराया हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा खेल मैदान पर रामरूप मेहता यूनिवर्सल फाउंडेशन के तहत शहीद रामपुर मेहता शील्ड का 35 वां फाइनल मैच मियाबाग फुटबॉल टीम अरवल, बनाम युवा फुटबॉल टीम ओबरा के बीच खेला गया. संघर्ष पूर्ण मुकाबला में ओबरा की टीम ने अरवल को शून्य के मुकाबले चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement