25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत का नहीं हुआ विकास

सरकार कर रही छलावा धरे रह गये पंचायत समिति सदस्यों के सपनेकुटुंबा (औरंगाबाद)पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के सपने धरे के धरे रह गये. चुनाव के समय पंचायत मंे जाकर प्रतिनिधियों ने जनता के सामने कई तरह के वादे किये थे पर उनका सारा वादा फेल हो गया. वर्ष 2011, 2012, 2013 और […]

सरकार कर रही छलावा धरे रह गये पंचायत समिति सदस्यों के सपनेकुटुंबा (औरंगाबाद)पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के सपने धरे के धरे रह गये. चुनाव के समय पंचायत मंे जाकर प्रतिनिधियों ने जनता के सामने कई तरह के वादे किये थे पर उनका सारा वादा फेल हो गया. वर्ष 2011, 2012, 2013 और अब 2014 भी समाप्त हो गया. पर उनके द्वारा जनता के हीत में विकास का काम होते नजर नहीं आ रहा है. इस संबंध में जब प्रमुख सुदेश्वर पासवान, उप प्रमुख नवीन कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, पंस सदस्य निकु देवी, नमीता देवी, मो हुमायु, जिप सदस्य सोने लाल रमण, इंदु देवी ने कहा कि सरकार अधिकारों को हनन कर रही है और हमें उपेक्षित किया जा रहा है. क्षेत्र की जनता जब काम के बारे में पूछती है तो हमारी जुबान भी बंद हो जाती है. इस क्रम में खरी खोटी भी सुनना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार गांव और पंचायत के विकास में भी रोड़ा बन गयी है. नीतीश कुमार ने नया बिहार व सुंदर बिहार बनाने का वायदा छलावा साबित हो रहा है. सरकार की उपेक्षा के कारण एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड और एक पंचायत से दूसरे पंचायत को जोड़नेवाली एक भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. जनप्रतिनिधियों ने अपने आप को क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव में संकल्पित दर्शाया था पर सरकार की विकास विरोधी नीति उनके अरमान पर पानी फेर दिया. सदस्य यह भी बताते हैं कि इसके लिए कई बार सरकारी दफ्तरों से लेकर सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा तथा पंचायती राज मंत्री डॉ भीम सिंह से मुलाकात की, पर किसी ने इस पर पहल नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें