21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश से सड़कों पर जलजमाव

जल जमाव से लोगों को हो रही परेशानी (फोटो नंबर-10)कैप्शन- कीचड़ से पटी कर्मा जानेवाली रोडऔरंगाबाद (कोर्ट) रूक-रूक कर हुई हल्की बारिश से शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है. सबसे ज्यादा कर्मा रोड की हालत खराब हो गयी है. इस सड़क की स्थिति यह है कि पूरी सड़क कीचड़मय हो गयी है, […]

जल जमाव से लोगों को हो रही परेशानी (फोटो नंबर-10)कैप्शन- कीचड़ से पटी कर्मा जानेवाली रोडऔरंगाबाद (कोर्ट) रूक-रूक कर हुई हल्की बारिश से शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है. सबसे ज्यादा कर्मा रोड की हालत खराब हो गयी है. इस सड़क की स्थिति यह है कि पूरी सड़क कीचड़मय हो गयी है, जिससे लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. इस सड़क में बड़े-बड़े गड्डे उभर आये हैं, जिसके कारण हल्की बारिश होते ही इसमें जल का जमाव हो गया है. आये दिन वाहन चालक इसी वजह से दुर्घटनाग्रस्त भी होते रहते हैं. इस सड़क की हालत जर्जर होने से इस क्षेत्र में रहनेवाले शहरवासी कई बार सड़क पर उतर चुके हैं और पुरानी जीटी रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी है. उस समय जिले के वरीय पदाधिकारियों ने इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को यह आश्वासन देते हुए जाम हटाया था कि जल्द ही इसका निर्माण होगा. मगर स्थिति आज भी वही है. मजबूरन लोगों को इस खोखले आश्वासन का खामियाजा आज भी भुगतना पड़ रहा है. इधर श्रीकृष्ण नगर जानेवाली सड़क, पुरानी जीटी रोड समेत अन्य सड़कें भी कीचड़ से पट गयी हैं. वहीं सदर अस्पताल परिसर में भी जल जमाव होने से मरीजों को टिकट कटवाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें