21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश के साथ शुरू साल का समापन हुआ सद्भाव के साथ

अंबा (औरंगाबाद): आक्रोश के साथ शुरू हुए वर्ष 2014 का समापन सद्भाव के साथ हुआ. वर्ष के आरंभ में 10 जनवरी को अंबा-देव रोड में गोलीबारी हुई और आपराधिक वारदात लगातार जारी रहा. वर्ष के अंत माह में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट से सद्भाव का माहौल कायम हुआ. वर्ष 2014 के जनवरी तो गोलीबारी की […]

अंबा (औरंगाबाद): आक्रोश के साथ शुरू हुए वर्ष 2014 का समापन सद्भाव के साथ हुआ. वर्ष के आरंभ में 10 जनवरी को अंबा-देव रोड में गोलीबारी हुई और आपराधिक वारदात लगातार जारी रहा. वर्ष के अंत माह में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट से सद्भाव का माहौल कायम हुआ. वर्ष 2014 के जनवरी तो गोलीबारी की घटना से दहलता रहा.

19 जनवरी को अंबा के नवीनगर रोड में डॉ मुस्तफा के क्लिनिक के समीप गोलीबारी हुई. 23 जनवरी को तेलहारा पंचायत के पूर्व मुखिया व जिला पार्षद पति मुन्ना सिंह की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी. इस घटना के साथ ही प्रखंड का आपराधिक माहौल उत्कर्ष पर पहुंच गया. इस माह में आपराधिक घटनाओं को लेकर कई बार बाजार बंदी हुई और पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश चरम पर रहा.

इस घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि 28 जनवरी को प्रखंड के महाराजगंज निवासी व्यवसायी धीरज जायसवाल को गोली मार कर जख्मी कर दिया. 24 अप्रैल को सिमरा थाना क्षेत्र में दीपक व पिंटू नामक दो युवकों का शव बरामद हुआ था. इन दोनों की हत्या भी अपराधियों ने गोली मार कर की थी.

गोलीबारी की यह करतूत वर्ष 2013 के अंत से ही जारी था. 31 अक्तूबर 2013 को राजस्व कर्मचारी रणविजय बहादुर सिंह उर्फ चुन्नु सिंह पर गोलीबारी हुई, जिसमें वह घायल हुए. दिसंबर 2013 में कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा निवासी दो युवकों की हत्या हुई थी. एक युवक राजू का शव छतरपुर थाना के देवगन के समीप तो रंजीत का शव नवीनगर थाना क्षेत्र के पाढ़ी गांव के समीप से पुलिस ने बरामद किया था. तीन फरवरी को अपराध का मास्टर माइंड सुजीत की गिरफ्तारी से पुलिस को सफलता मिली और क्राइम का ग्राफ कम हुआ. इसके बाद भी छह अक्तूबर को रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा बधार से पुलिस ने एक शव बरामद किया था.

जुलाई में नक्सली वारदात से पूरा प्रखंड समेत जिला भी दहल गया. 23 जुलाई को नक्सलियों ने अंबा थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में पुलिस इंस्पेक्टर केदारनाथ सिंह के घर को बम से उड़ाया, तो 30 जुलाई को पिपरा बगाही निवासी कोबरा के जवान विनोद सिंह के घर को निशाना बनाया. नक्सलियों ने इनके पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल कर बम से घर को ध्वस्त किया था. नक्सलियों द्वारा दो बड़ी घटना को अंजाम के बाद 10 नवंबर को दधपा बिगहा निवासी किसान बुद्धदेव का शव घर पहुंचा. जानकारी के अनुसार पुलिस को इनका शव नौ नवंबर को औरंगाबाद में मिला था,जिसका पहचान 10 को हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें