14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर मिट्टी होने से हो रही परेशानी (फोटो नंबर-17) परिचय-नाली काट कर सड़क पर रखी मिटटी

चलने लायक भी नहीं बची सड़कप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) पुरानी शहर के मुंशी टोला की सड़क से लेकर गुलाम सेठ चौक तक सड़क पर मिट्टी होने से लोग काफी परेशान हैं. गौरतलब है कि किसी ठेकेदार ने करीब पांच-छह दिन पूर्व नाली बनाने के लिए संघत गली के पास से गुलाम सेठ चौक तक एक किनारे […]

चलने लायक भी नहीं बची सड़कप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) पुरानी शहर के मुंशी टोला की सड़क से लेकर गुलाम सेठ चौक तक सड़क पर मिट्टी होने से लोग काफी परेशान हैं. गौरतलब है कि किसी ठेकेदार ने करीब पांच-छह दिन पूर्व नाली बनाने के लिए संघत गली के पास से गुलाम सेठ चौक तक एक किनारे की मिट्टी काट कर बीच सड़क पर डाल दी. मिट्टी सड़क पर पड़ी होने से चलने लायक जगह भी नहीं बची है. अभी तक नाली निर्माण का काम भी शुरू नहीं किया जा सका है. लोगों को यह भी जानकारी नहीं है कि किस निधि व किस योजना से नाली का निर्माण होना है. लोगों का कहना है कि पांच -छह दिन पूर्व अर्थमूवर (जेसीबी) से पश्चिमी छोर की मिट्टी कटवायी गयी. मिट्टी के सड़क पर पड़े होने से पुराने शहर के लोग प्रभावित हैं. गुलाम सेठ चौक पर प्रतिदिन सुबह में ताजी सब्जियों का लगने वाला बाजार भी प्रभावित हो गया है. कुछेक फुटपाथी दुकानदार ही दुकान लगा पा रहे हैं. इस रास्ते से दोपहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है. पैदल चलने में भी गड्ढे में गिरने का डर लगा रहता है. स्थानीय निवासी राजेंद्र मेहता, कृष्णा मेहता, चिंटू मेहता, सुनील जोशी व दिलीप मेहता का कहना है कि खेलते-खेलते बच्चे भी गड्ढे में गिर जा रहे हैं. लेकिन, न ठेकेदार का कोई पता है और न ही काम शुरू होने का कोई ठिकाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें