18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के साथ बच्चों ने भी लिया पिकनिक का लुत्फ

पिकनिक स्थलों पर रही लोगों की भीड़सिपहा लख पर लोगों ने सपरिवार मनाया नया सालप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नववर्ष का स्वागत हर्ष व उल्लास के साथ किया गया. यूं तो दिन से ही नववर्ष के स्वागत में कार्यक्रम चल रहे थे, लेकिन जैसे ही रात के 12 बजे, तो पूरा […]

पिकनिक स्थलों पर रही लोगों की भीड़सिपहा लख पर लोगों ने सपरिवार मनाया नया सालप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नववर्ष का स्वागत हर्ष व उल्लास के साथ किया गया. यूं तो दिन से ही नववर्ष के स्वागत में कार्यक्रम चल रहे थे, लेकिन जैसे ही रात के 12 बजे, तो पूरा शहर पटाखों के शोर में डूब गया. साथ ही बधाइयों का दौरा शुरू हो गया. आधी रात से सुबह तक लोग एक-दूसरे को बधाई देते रहे. बाजारों में सुबह पांच बजे से ही भीड़ उमड़ने लगी, जो पूरे दिन तक जारी रही. सुबह से ही युवाओं की टोलियां साउंड बॉक्स व खाना बनाने के सामान के साथ सोन नदी क्षेत्र, दाउदनगर किला व सिपहा लख पर जाते देखी गयीं. सोन नटी तट पर युवाओं की भीड़ उमड़ी रही व डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आये. दाउदनगर किला परिसर में भी लोगों ने नववर्ष का आनंद उठाया व किले की कला कृतियों का अवलोकन किया. शमशेर नगर स्थित शमशेर खां के मकबरा मैदान पर भी लोगों ने नववर्ष का आनंद उठाया. मकबरा व किला को देखने के लिए लोगों का आवागमन जारी रहा. बच्चे भी पिकनिक मनाने में पीछे नहीं रहे, कई स्थानों पर छोटे-छोटे बच्चे भी पिकनिक में मशगूल रहे. काफी संख्या में लोग पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने बाहर रवाना हुए. हालांकि, पार्क की कमी से लोग सपरिवार सिपहा लख की ओर जाते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें