11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-5) परिचय-सदभावना क्रिकेट में उपस्थित गणमन्य लोग

कंचननगर को हरा कलेर पहुंचा फाइनल में हसपुरा (औरंगाबाद) हसपुरा छोटी खेल के मैदान पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में कंचन नगर कनाप को एक विकेट से हरा कर कलेर की टीम फाइनल में पहुंच गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंचन नगर की टीम सभी विकेट खाकर 92 रन बनाये. उतरी कलेर की […]

कंचननगर को हरा कलेर पहुंचा फाइनल में हसपुरा (औरंगाबाद) हसपुरा छोटी खेल के मैदान पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में कंचन नगर कनाप को एक विकेट से हरा कर कलेर की टीम फाइनल में पहुंच गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंचन नगर की टीम सभी विकेट खाकर 92 रन बनाये. उतरी कलेर की टीम ने एक विकेट रहते 93 रन मैच जीत लिया. अंपायर की भूमिका महफूज व पिंटू शर्मा ने निभायी. स्कोरिंग सद्दाम ने किया.जबकि आंखों देखा हाल मोहम्मद तालिब व अशोक कुमार ने सुनाया. मौके पर उप प्रमुख अजय यादव, पूर्व मुखिया अर्जुन यादव, राजद पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश यादव सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. खिलाडि़यों से परिचय के उपरांत अर्जुन यादव व मिथिलेश यादव ने कहा कि हसपुरा पंचायत के मुखिया शबनम आरा द्वारा सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट कराने प्रशंसा की. कहा कि इससे गांव में छुपी प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. खेल युवाओं के लिए जरूरी है. इससे युवाओं में आपसी सद्भावना बढ़ती है. उप प्रमुख अजय यादव ने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए खेल जरूरी है. इससे आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अहमद, वार्ड सदस्य मुमताज खां व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें