14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाता खुलवाने का लक्ष्य पूरा (दो खबर)

दाउदनगर (अनुमंडल). प्रखंड लोक शिक्षा समिति की एक बैठक प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समीक्षा की गयी. डॉ सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि प्रेरकों द्वारा इस प्रखंड के विभिन्न बैंकों में लगभग डेढ़ हजार खाता खुलवाये जा चुके […]

दाउदनगर (अनुमंडल). प्रखंड लोक शिक्षा समिति की एक बैठक प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समीक्षा की गयी. डॉ सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि प्रेरकों द्वारा इस प्रखंड के विभिन्न बैंकों में लगभग डेढ़ हजार खाता खुलवाये जा चुके हैं. 24 जनवरी तक तीन हजार खाता खुलवाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. 22 दिसंबर को सभी पंचायतों में पंचायत लोक शिक्षा समिति की बैठक करवाने के लिये प्रेरकों को धन्यवाद दिया गया. बैठक में प्रेरक रविंद्र कुमार, भास्कर कुमार,कमलेश कुमार, जयविंद कुमार,रेश्मा कुमारी, संगीता कुमारी, लालती कुमारी व विश्वनाथ कुमार आदि मौजूद थे. अमन चैन के लिए मांगी गयी दुआदाउदनगर (अनुमंडल). पुराना शहर स्थित खानकाह आलिया कादरिया में हजरत सैयदुल हिंद का 496 वां सलाना उर्स धूमधाम से गदीनशीं सैयद शाह सज्जाद अहमद कादरी की सरपरस्ती में मनाया गया. आस्ताने में चादरपोशी के बाद कई कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें बिहार के अलावा अन्य प्रांतों से भी आये श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस मौके पर गदीनशीं सैयद कादरी ने लोगों को समाज में अमन व चैन कायम रखने की प्रेरणा दी.फातेहा के बाद रात्रि में मजलिस -ए- शमा का आयोजन किया गया. जिसमें गुलाम जिलानी द्वारा भक्ति व कलाम पेश किये गये. सुबह में सैयद कादरी के नेतृत्व में अमझर शरीफ जाकर चादरपोशी की गयी और अमन व चैन की दुआएं मांगी गयी. इस मौके पर सैयद जया कादरी , सैयद वजीह कादरी के अलावे खानकाह के प्रवक्ता सैयद सबा कादरी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें