भीड़े दो पक्ष, एक जख्मीऔरंगाबाद (ग्रामीण). 21वीं सदी में लोग चांद पर आशियाना बनाने के सपने देख रहे है. विश्व के वैज्ञानिक लगातार चांद पर मानव जीवन की खोज कर रहे है, ताकि आशियाना बनाने के सपने को साकार किया जा सके. इसके लिये एक तबका बेहद उत्साहित है. वहीं, एक अन्य तबका आज भी अंधविश्वास के युग में जी रहा है. भूत-प्रेत, डायन-ओझा की कहावत को असल जिंदगी में साकार कर रहा है. इस मामले को लेकर नगर थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा में मारपीट की घटना हुई. इस घटना का कारण एक महिला को डायन बता कर प्रताडि़त किया जाना बताया जा रहा है. इस घटना में चनारिक यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज शुक्रवार को सदर अस्पताल में कराया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने चनारिक की हालत गंभीर बतायी है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी का बयान लिया. चनारिक के अनुसार, मारपीट की घटना में महिला सहित दो अन्य लोगों को भी चोट आयी है. पुलिस को बताया कि गांव के ही पारस यादव, बिजली यादव, गुड्डू यादव व एक महिला ने उसे बुरी तरह पिटाई की. मामला यह है कि चनारिक यादव के भवह को उक्त लोग डायन बता कर प्रताडि़त करते थे. गुरुवार को उक्त लोगों द्वारा महिला को प्रताडि़त किया जा रहा था. बीच-बचाव करने पहुंचा चनारिक यादव की भी पिटाई कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डायन बता कर महिला को किया प्रताडि़त
भीड़े दो पक्ष, एक जख्मीऔरंगाबाद (ग्रामीण). 21वीं सदी में लोग चांद पर आशियाना बनाने के सपने देख रहे है. विश्व के वैज्ञानिक लगातार चांद पर मानव जीवन की खोज कर रहे है, ताकि आशियाना बनाने के सपने को साकार किया जा सके. इसके लिये एक तबका बेहद उत्साहित है. वहीं, एक अन्य तबका आज भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement