क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मना दाउदनगर (अनुमंडल)क्रिसमस का त्योहार दाउदनगर में धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल मुख्यालय के बारुण रोड स्थित चर्च के अलावे सिपहा लख के पास क्रिसमस डे मनाया गया. चर्चा को रंग रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा स्थानीय श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के जन्मदिन पर केक काट कर मनाया. सिपहा लख पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. इसाई धर्मावलंबियों ने मोमबतियां जला कर व हिंदुओं ने नारियल फोड़ कर पूजा-अर्चना की. पूरे दिन लख के आसपास मेला सा दृश्य रहा. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावे शहरी क्षेत्र से जुटे श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए कार्यक्रम में भाग लिया. दाउदनगर कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद गुप्ता के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन भी कराया गया. वर्षों से श्री गुप्ता इस समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं. सिपहा लख स्थित इवा का मजार ब्रिटिश कालीन अंगरेज अभियंता ने बनवायी थी. लोगों के अनुसार इवा अंगरेज अभियंता की पुत्री थी तथा खेलने के क्रम में लख में गिरने से उसकी मौत हो गयी थी. उसके बाद उस अभियंता ने उसके याद में वहां मजार का निर्माण कराया था. वर्षों पूर्व श्री गुप्ता को घूमने के क्रम में मजार के अवशेष दिखाई पड़े थे. साफ -सफाई करके उसकी पूजा अर्चना शुरू की उसके बाद उनको एक पुत्री ने जन्म लिया. तभी से पुत्री का नाम इवा रख कर वह इस आयोजन को करते आ रहे हैं. हर साल की भांति इस वर्ष भी सिपहा लख स्थित इस मजार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिपहा लख पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मना दाउदनगर (अनुमंडल)क्रिसमस का त्योहार दाउदनगर में धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल मुख्यालय के बारुण रोड स्थित चर्च के अलावे सिपहा लख के पास क्रिसमस डे मनाया गया. चर्चा को रंग रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा स्थानीय श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के जन्मदिन पर केक काट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement