10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराये का भुगतान नहीं होने पर केंद्र होंगे बंद

आंगनबाड़ी केंद्र के किराये के भुगतान के लिए कई बार बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिया गया आवेदन रफीगंज (औरंगाबाद) निजी भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का किराया भुगतान नहीं किये जाने से सेविका एवं सहायिकाओं की काफी कठिनाई हो रही है. इस संबंध में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ प्रखंड इकाई के द्वारा […]

आंगनबाड़ी केंद्र के किराये के भुगतान के लिए कई बार बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिया गया आवेदन रफीगंज (औरंगाबाद) निजी भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का किराया भुगतान नहीं किये जाने से सेविका एवं सहायिकाओं की काफी कठिनाई हो रही है. इस संबंध में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ प्रखंड इकाई के द्वारा जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं समाज कल्याण पटना के सचिव सहित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी औरंगाबाद को आवेदन देकर अवगत कराया है. अध्यक्ष सबिता कुमारी यादव ने बताया कि रफीगंज प्रखंड में 49 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे है जिसका संचालन किराये के भवन में होता है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा दो वर्षों से किसी भी केंद्र के किराये के भुगतान नहीं नहीं किया गया. जबकि कोषागार से राशि की निकासी कर ली गयी है. किराये के भुगतान के लिये कई बार बाल विकास परियोजना कार्यालय में हम सेविकाओं ने आवेदन दिया. लेकिन आज तक सिर्फ टाल मटोल की नीति अपनायी गयी. 30 दिसंबर तक किराये का भुगतान नहीं किया गया तो दो जनवरी से सभी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन बंद देंगे. फिर भुगतान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जायेंगे. इस संबंध में सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें