भगवान प्रसाद-शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
दाउदनगर. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा के जन्मदिन पर शनिवार को भगवान प्रसाद-शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आये रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया. शिविर में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की करीब दो दर्जन संस्थाओं के लगभग 150 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. इनमें कई ऐसे रक्तदाता शामिल थे जिन्होंने एक दर्जन से अधिक बार रक्तदान किया है. साथ ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले लगभग 200 छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, पूर्व मुखिया शंभू गुप्ता समेत कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा ने किया. इस दौरान दंत चिकित्सक डॉ प्रणव सिंह ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया.मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म
डॉ प्रकाश चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है और वे अंतिम सांस तक समाज की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान के लिए आगे आएं, क्योंकि रक्तदान कर हम न सिर्फ दूसरों की बल्कि अपनी भी सुरक्षा करते हैं.विभिन्न संस्थाएं हुईं सम्मानित
रक्तदान शिविर में झारखंड के रोटरी बैंक धनबाद, मुस्कान एक पहल धनबाद, बोकारो ब्लड डोनेट एसोसिएशन, देवघर की संस्था तथा बिहार के गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, पटना, छपरा, सीवान, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भभुआ, सासाराम, दरभंगा, लखीसराय, कटिहार और आरा की संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया. पश्चिम बंगाल की कई संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित थे.अतिथियों को मिला सम्मान
समारोह में भाजपा नेता रामानुज पांडेय, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, रालोमो नेता अजय कुशवाहा, संस्कार विद्या के सीइओ आनंद प्रकाश, झारखंड सरकार की ब्रांड एंबेसडर श्वेता किन्नर, ललिता चौहान, मुकेश कुमार उर्फ लाल, जितेंद्र गुप्ता, राहुल राज, अमित गुप्ता, महेंद्र पासवान, रमेश पासवान सहित अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सदस्य चिंटू मिश्र, धीरज शर्मा, प्रशांत इंद्रगुरु, झोंकी यादव, गोविंदा राज सहित कई कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

