औरंगाबाद/ओबरा. ओबरा थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास से 2.2 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है. बुधवार को दाउदनगर एसडीपीओ अशोक दास ने दाउदनगर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी. गांजा की खेप के साथ पकड़ा गया तस्कर शत्रुध्न कुमार रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र धमनी गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र है. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के दौरान ओबरा पुलिस को वाहन जांच के क्रम में सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि ओबरा बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक यात्री बस के पास खड़े आदमी को संदेह के आधार पर जवानों ने पकड़ा तथा उसके थैले की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उसका झोला में छुपा कर रखा गया 2.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. झोला से गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गये गांजा तस्कर के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 320/25 दर्ज कर पूछताछ तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर गांजा तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस इस दिशा में प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

