17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-19,20) परिचय-चोरी के बाद टूटा बक्सा, इधर -उधर बिखरा समान

दुस्साहस. देव के हरकीर्तन बिगहा में दो घरों में भीषण डकैतीपैर-हाथ बांध कर ले गये लाखों देव मंदिर के पुजारी को भी लूटाअपराधियों ने सामान ले जाने के लिए किया बोलेरो का इस्तेमाल औरंगाबाद/देवदेव थाना क्षेत्र के हरकीर्तन बिगहा गांव में सशस्त्र डकैतों ने परिजनों को बंधक बना कर दो घरों में लगभग तीन लाख […]

दुस्साहस. देव के हरकीर्तन बिगहा में दो घरों में भीषण डकैतीपैर-हाथ बांध कर ले गये लाखों देव मंदिर के पुजारी को भी लूटाअपराधियों ने सामान ले जाने के लिए किया बोलेरो का इस्तेमाल औरंगाबाद/देवदेव थाना क्षेत्र के हरकीर्तन बिगहा गांव में सशस्त्र डकैतों ने परिजनों को बंधक बना कर दो घरों में लगभग तीन लाख रुपये का समान लूट लिये और आराम से चलते बने. लूट का समान ढोने में अपराधियों ने एक बोलेरो वाहन का भी इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना बुधवार की देर रात में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार, एक दर्जन अपराधी हथियारों से लैस होकर हरकीर्तन बिगहा गांव पहंुचे. सबसे पहले नंदलाल शर्मा के घर में घुसे. घर के सभी परिजनों को बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया और शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी. फिर डकैतों ने बरतन, कपड़े, जेवर, नकद रुपये सहित दो लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. इसके बाद नंद लाल शर्मा के घर से पश्चिम दिशा में 100 गज की दूरी पर स्थित दीनानाथ यादव के घर में घुस कर भी सभी परिजनों के हाथ-पैर बांध कर बंधक बनाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया और जेवरात, पैसे, कपड़े सहित लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. यही नहीं इसी घर में किराये पर रह रहे देव मंदिर के पुजारी मिथिलेश पाठक को भी बंधक बना कर उनसे नकद रुपये व मोबाइल लूट लिये. इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. देव थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें