दाउदनगर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की महत्वाकांक्षी योजना राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को गोरडीहां के पंचायत भवन अमौना, कनाप के पंचायत सरकार भवन कनाप व बेलवां के पंचायत भवन बेलवां में राजस्व महा अभियान के तहत विशेष कैंप लगा. इसमें ऑनलाइन जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण व बंटवारा नामांतरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. अंचलकर्मी और ऑपरेटर मौके पर ही तत्परता से आवेदन प्राप्त कर उसी समय ऑनलाइन प्रविष्टि कर रहे थे. आवेदन स्वीकार होते ही रैयतों को पावती की जगह सीधे मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा था, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व त्वरित रही. बताया गया कि उत्तराधिकार नामांतरण के 104, जमाबंदी ऑनलाइन करने के लिए 68, जमाबंदी में सुधार के 1192, बंटवारा नामांतरण के 115 आवेदन यानी तीनों पंचायतों के शिविर में 1479 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सबसे अधिक 1192 आवेदन जमाबंदी त्रुटि सुधार से संबंधित रहे. गोरडीहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने शिविर की सराहना करते हुए यह सरकार की अच्छी पहल है. अब ग्रामीणों को छोटी-छोटी त्रुटियों के सुधार या नामांतरण जैसे कार्यों के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने खास गैरमजरूआ भूमि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सैकड़ों बिगहा जमीन पर किसान वर्षों से दाखिल-खारिज कब्जे में खेती करते आ रहे हैं, इन्हें जमाबंदी में शामिल कर स्थायी समाधान किया जाये. सीओ शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सभी आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये जा रहे हैं और उसकी जानकारी पावती के बजाय सीधे मोबाइल संदेश के रूप में दी जा रही है. यह व्यवस्था पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और भरोसेमंद बना रही है. शिविर का संचालन सीओ शैलेंद्र कुमार की देखरेख में हुआ. उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल को जनहितकारी बताते हुए कहा कि इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित किये जाये, ताकि लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल सके. राजस्व महा अभियान के प्रभारी राजस्व कर्मचारी क्रमशः परमेश्वर मोची, राकेश पटेल, धीरज कुमार के अलावा में राजस्व कर्मचारी राहुल सिंह, आशुतोष कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, पंचायत सचिव बृजनंदन प्रसाद, रजनीकांत कुमार महतो, गुंजन गौरव सहित कार्यपालक सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास सहायक, ग्राम कचहरी सचिव, किसान सलाहकार विकास मित्र व अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

