Advertisement
औरंगाबाद : उमंगेश्वरी महोत्सव में कल्पना पटवारी का चला जादू, न हमसे भंगिया पिसाई ए गणेश के पापा…
मदनपुर (औरंगाबाद) : उमंगेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी का जादू दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोला. कल्पना की हर प्रस्तुति पर दर्शक थिरकते हुए मंच तक पहुंच रहे थे. कार्यक्रम में कल्पना ने कई भक्ति गीत गाये, मगर अपने चर्चित फगुवा गीत साड़ी में रंग डाले रे देवरा गीत की प्रस्तुति […]
मदनपुर (औरंगाबाद) : उमंगेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी का जादू दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोला. कल्पना की हर प्रस्तुति पर दर्शक थिरकते हुए मंच तक पहुंच रहे थे.
कार्यक्रम में कल्पना ने कई भक्ति गीत गाये, मगर अपने चर्चित फगुवा गीत साड़ी में रंग डाले रे देवरा गीत की प्रस्तुति दी, तो पूरा माहौल होली के रंग में रंग गया. हाथों में मेहंदी मांगे सिंदुरवा गीत पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए. कल्पना ने शिव वंदना और छठ गीत के साथ न हमसे भंगिया पिसाई ए गणेश के पापा,हम नईहर जात बानी गीत गायी तो जैसे दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. वैसे कल्पना ने जेकर नाथ भोले नाथ उ अनाथ कईसे होई गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement