औरंगाबाद : नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित ओवरब्रिज के पास एक होटल से मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पांच महिलाओंसमेत छह लोगों को हिरासत में लिया है. इस संबंध में पुलिस ने कहा है कि अनुसंधान की जा रही है. मामले में जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी.
घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंडेश्वरी होटल में सक्स रैकेट का कारोबार होता है. उक्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी पांच महिला और एक युवक मिले. इसके बाद उन लोगों के होटल में आने का मकसद जब पूछा गया, तो कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाये. फिलहाल पुलिस सभी को नगर थाने लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अनुसंधान के बाद जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जायगी. वैसे पुलिस का मानना है कि यहां पर देह व्यापार का धंधा किया जाता है. छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.