29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद कार्यालय : सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने की शहरवासियों से की अपील

शहर के राजेंद्र उद्यान में समाप्त हुई रैली औरंगाबाद कार्यालय : जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में नगरवासियों से एकल इस्तेमाल होनेवाले प्लास्टिक को बंद करने का आह्वान किया. बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर प्लास्टिक भगाओ-धरती बचाओ के नारों लगाये. हेडमास्टर ने बताया […]

शहर के राजेंद्र उद्यान में समाप्त हुई रैली
औरंगाबाद कार्यालय : जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में नगरवासियों से एकल इस्तेमाल होनेवाले प्लास्टिक को बंद करने का आह्वान किया. बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर प्लास्टिक भगाओ-धरती बचाओ के नारों लगाये. हेडमास्टर ने बताया कि स्वच्छ वातावरण के लिए स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया. बच्चों ने संदेश दिया कि प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए कितना खतरनाक है. 50 माइक्रोन से कम मोटाई के पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध स्वच्छ भारत के निर्माण में मिल का पत्थर साबित हो सकता है.
यह न ही नष्ट होता है न ही रिसायकल होता है, बल्कि माइक्रो प्लास्टिक में तब्दील होकर हमारे फूड चैन में शामिल होकर कैंसरकारक हो जाता है. इधर, जागरूकता रैली में शामिल अनुग्रह स्कूल के बच्चों ने नगरवासियों से जूट व कपड़े के झोले व मोटे कागज के बने कैरी बैग का प्रयोग करने की अपील की. रैली जिलाधिकारी आवास के निकट स्थित राजेंद्र उद्यान में समाप्त हुई. यहां सुबह की सैर में निकले राजनीतिज्ञ रवींद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें