औरंगाबाद : केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड शाखा मदनपुर के रोकड़पाल अभिषेक कुमार के खिलाफ चेक बाउंस और गबन से संबंधित मामले में प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी है. बैंक के शाखा प्रबंधक अजिताभ रंजन ने मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
सहकारिता बैंक के रोकड़पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
औरंगाबाद : केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड शाखा मदनपुर के रोकड़पाल अभिषेक कुमार के खिलाफ चेक बाउंस और गबन से संबंधित मामले में प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी है. बैंक के शाखा प्रबंधक अजिताभ रंजन ने मामला दर्ज कराया है. अजिताभ ने कहा है कि निदेशक मंडल की बैठक में मदनपुर शाखा में किये […]
अजिताभ ने कहा है कि निदेशक मंडल की बैठक में मदनपुर शाखा में किये गये गबन से संबंधित सभी अभिलेखों का अवलकोन पश्चात गबन राशि में अभिषेक को आरोपित पाया गया है.
इस संबंध में प्रबंध निदेशक द्वारा निर्गत पत्रांक द्वारा अभिषेक पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ बकाया सूद की राशि को जमा करने का निर्देश दिया गया है.
प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया है कि अभिषेक द्वारा गबन की गयी राशि जमा कर दिया गया है. सूद की राशि वसूली उन्हें पत्र दिया गया था, जिसके आलोक में उनके द्वारा सूद की राशि तीन लाख 23 हजार 783 रुपया जमा करने के लिए आईबीडीआई बैंक शाखा को चेक संख्या 093229 स्पीड पोस्ट के माध्यम से 17 जून 2019 को केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड मदनपुर को प्रेषित किया गया.
चूंकि केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड मदनपुर का खाता आईबीडीआई औरंगाबाद में भी है. इस लिए उक्त चेक की वसूली के लिए उक्त बैंक में भेजा गया, परंतू निधि के अभाव में चेक बाउंस कर गया. इधर, नगर थानाध्यक्ष एके साहा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement