मदनपुर : प्रखंड में डायरिया का कहर जारी है. अब तक दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से इस पर रोक नहीं लग पा रही है. आलम यह है कि प्रखंड क्षेत्र में भी डायरिया का कहर बरपने लगा है. बेरी पंचायत के गांधी नगर गांव में जहां डायरिया से लोग बीमार हो गये.
Advertisement
गांधीनगर में डायरिया से कई लोग अक्रांत
मदनपुर : प्रखंड में डायरिया का कहर जारी है. अब तक दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से इस पर रोक नहीं लग पा रही है. आलम यह है कि प्रखंड क्षेत्र में भी डायरिया का कहर बरपने लगा है. बेरी पंचायत के गांधी नगर गांव में […]
सोमवार को गांधीनगर गांव के रहने वाले बसंती कुमारी, बूचुन रिकियासन, संजू कुमारी, पूजा कुमारी, दुलरिया कुमारी, प्रीति कुमारी, अंजू कुमारी, ओमप्रकाश कुमार, जयप्रकाश कुमार, जितनी देवी, नंद कुमार भुइंया के डायरिया का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. कुछ लोग पीएचसी में तो कुछ लोगों का निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. डॉक्टर की निगरानी में इन लोगों को रखा गया है.
लोगों का कहना है कि शुरुआती दौर में डायरिया मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया, लेकिन ठीक होने के बजाय तबीयत और बिगड़ती चली गयी. इसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज चल रहा है. लोगों को उलटी व दस्त हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इलाज चल रहा है. सेहत में सुधार हो रहा है. साफ-सफाई रखने की सलाह दी गयी है, ताकि रोग की रोकथाम हो सके.
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि सोमवार को मेडिकल टीम गांधीनगर गांव में भेजा गया. गांव में जाकर प्रभावित लोगों के बीच दवा वितरित किया गया. बरसात में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. कुछ लोगों के इलाज को मेडिकल टीम को भेजा गया है. प्रभावित प्रभावित लोगों को इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement