औरंगाबाद शहर : शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. यह निर्णय सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की त्रैयमासिक समीक्षा बैठक में ली गयी. डीएम राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, एसडीओ डा प्रदीप कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए.
Advertisement
ट्रैफिक सिस्टम को सुगम बनाने के लिए तैनात होंगे अतिरिक्त पुलिस बल
औरंगाबाद शहर : शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. यह निर्णय सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की त्रैयमासिक समीक्षा बैठक में ली गयी. डीएम राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीटीओ अनिल […]
इस दौरान बताया गया कि शहर में शेड का निर्माण होगा जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होंगे. शहर में नौ ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया गया है. इन्हें दुर्घटना के लिहाज से अतिसंवेदनशील मानते हुए बचाव के उपाय किये जाएंगे. वहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पाताल पहुचाने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया गया.
इसके अलावा शहर में वेडिंग जोन निर्धारित करने का निर्देश भी दिया गया. सब्जी विक्रेताओं व फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में ही दुकान लगाने की अनुमति मिलेगी. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सहायता करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा. निजी स्कूलों के बसों में अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया. अन्यथा कार्रवाई करने की बात भी कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement