14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने काटा बवाल विद्यार्थियों को पीटा, धमकी भी दी

औरंगाबाद : मंगलवार की देर शाम व बुधवार की सुबह डॉ बीआर अांबेडकर कल्याण छात्रावास एक बार फिर असामाजिक तत्वों की करतूत के बाद सुर्खियों में आ गया. मंगलवार की देर शाम सात बजे के करीब कुछ असामाजिक तत्व शराब के नशे में छात्रावास में घुस गये और वहां रहनेवाले छात्रों के साथ गाली-गलौज करते […]

औरंगाबाद : मंगलवार की देर शाम व बुधवार की सुबह डॉ बीआर अांबेडकर कल्याण छात्रावास एक बार फिर असामाजिक तत्वों की करतूत के बाद सुर्खियों में आ गया. मंगलवार की देर शाम सात बजे के करीब कुछ असामाजिक तत्व शराब के नशे में छात्रावास में घुस गये और वहां रहनेवाले छात्रों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

यह घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बुधवार की सुबह भी 30-40 लोगों ने पुन: छात्रों की पिटाई की और छात्रावास जलाने की धमकी दी. हालांकि, छात्रों की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करण पासवान नामक एक युवक को हिरासत में लिया है. सुबह की घटना के बाद छात्रावास के दर्जनों छात्र नगर थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष एके साहा से न्याय की गुहार लगायी.
छात्र वीरेंद्र कुमार, रंजन कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार, प्रह्लाद कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार, कमलेश कुमार, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनदीप कुमार, टूना बैठा, अभय कुमार, संतोष कुमार सहित 25 छात्रों ने नगर थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए एक आवेदन दिया है. छात्रों ने कहा कि असामाजिक तत्वों से उनमें भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. जिस तरह से छात्रावास में घुस कर छात्रों को लाठी-डंडे से पिटाई की गयी, उससे वह अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
छात्रावास को जलाने की भी धमकी दी गयी. छात्रों ने पुलिस के समक्ष कुछ लोगों का नाम भी लिया है, जिनमें करण, राजा, अवध, अंकित, सागर सिंह, विवेक सिंह, रिशु सिंह आदि का नाम शामिल है.
इधर, नगर थानाध्यक्ष एके साहा ने बताया कि करण पासवान नामक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना की भी छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें