21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासूर बनी लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या

औरंगाबाद सदर : शहरवासियों को पावर कट और लो वोल्टेज की समस्या रुला रही है. शहरवासी घंटों बिजली नहीं रहने से परेशान है. बावजूद समस्या से निजात नहीं मिल रहा है. उमस भरी गर्मी बिजली की बदतर सप्लाइ के कारण लोगों का जीना मुहाल कर रखी है. कब बिजली आयेगी और कितने समय तक रहेगी […]

औरंगाबाद सदर : शहरवासियों को पावर कट और लो वोल्टेज की समस्या रुला रही है. शहरवासी घंटों बिजली नहीं रहने से परेशान है. बावजूद समस्या से निजात नहीं मिल रहा है. उमस भरी गर्मी बिजली की बदतर सप्लाइ के कारण लोगों का जीना मुहाल कर रखी है. कब बिजली आयेगी और कितने समय तक रहेगी इसका कोई ठिकाना नहीं है.

क्योंकि, बिजली कटौती का कोई समय निर्धारण नहीं है. बेतहाशा पड़ रही गर्मी से राहत के लिए लोग बिजली की ओर टकटकी लगाये रह रहे हैं. शहर के नागा बिगहा, न्यू एरिया, बिराटपुर, श्रीकृष्णनगर अहरी, महुआ शहीद, शाहपुर, ठाकुरबाड़ी रोड सहित अन्य मुहल्लों में बिजली का दर्शन लोगों को घंटों नहीं हो रहा है. बिजली की आंख मिचौली के खेल से शहरवासियों में नाराजगी है.
दिन भर चल रहा मोटर, पर नहीं चढ़ रहा पानी
कम वोल्टेज के चलते फ्रीज, कूलर, पानी का मोटर और पंखा बेकार पड़ा हुआ है. शहर के बराटपुर, नागा बिगहा, न्यू एरिया, अहरी, कर्मा रोड, महुआ शहीद सहित अन्य मुहल्लों में पानी के लिए लोग दिन भर मोटर चला रहे है. पर पानी नहीं चढ़ रहा है. मोटर चलने से बिजली बिल तो आ रहा पर टंकी में पानी नहीं आ रहा है. लोग अपने नित्य क्रिया के लिए ड्राम व अन्य बर्तनों में पानी जमा कर रख रहे है. अगर किसी कारण बस पानी खत्म हो गया तो शौच से लेकर भोजन तक की क्रिया प्रभावित हो रही है.
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र
शहर के नागा बिगहा निवासी व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय ने बिजली विभाग के आपूर्ति कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता को पत्र लिखकर लो वेल्टेज व बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. पत्र में श्री पांडेय ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि नागा बिगहा में लगभग चार-पांच घंटे बिजली गायब रहती है.
शहरी का जनजीवन बिजली पर निर्भर है. पानी के लिए भी बिजली की जरूरत है पिछले कई दिनों से यह कष्टप्रद सिलसिला जारी है. बिजली आपूर्ति पर्याप्त न होने के कारण लोग अत्यंत परेशान है. उन्होंने कहा कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो जनाक्रोश बढ़ेगा और इसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा. उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें