औरंगाबाद नगर : सोमवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. तकनीक के दौर में इस बैंक ने कदम बढ़ाते हुए एटीएम सेवा की शुरुआत की. नाबार्ड के सहयोग से बैंक ने सोमवार से एटीएम की शुरुआत की है. डीएम राहुल रंजन महिवाल, को-ऑपरेटिव बैंक के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इसका उद्घाटन किया.
Advertisement
को-ऑपरेटिव बैंक से रुपये निकालना अब आसान, शुरू हुई एटीएम सेवा
औरंगाबाद नगर : सोमवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. तकनीक के दौर में इस बैंक ने कदम बढ़ाते हुए एटीएम सेवा की शुरुआत की. नाबार्ड के सहयोग से बैंक ने सोमवार से एटीएम की शुरुआत की है. डीएम राहुल रंजन महिवाल, को-ऑपरेटिव बैंक के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप […]
डीएम ने कहा कि तकनीक के दौर में बैंक ने जो शुरूआत की है यह न सिर्फ किसानों के हित में है, बल्कि इससे आम लोगों को आसानी से रुपये उपलब्ध हो सकेगा. डिजिटल इंडिया के रूप में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. कैशलेस काम करने की दिशा में सरकार पहल कर रही है. इससे देश की आर्थिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा. विज्ञान के इस युग में ई-गवर्नेंस के तहत सभी काम हो रहा है. यह शुरुआत मिल का पत्थर साबित होगा.
सहकारिता अध्यक्ष ने कहा कि मैंने इस पद पर आते ही बैंक के अधिकारियों से कहा था कि एटीएम लगाएं, ताकि आम लोगों को सहूलियत हो सके. बैंक काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रबंध निदेशक धर्मनाथ प्रसाद ने कहा कि इस जिले में एक लाख 25 हजार किसान हैं. इनमें ढाई हजार किसानों को एटीएम कार्ड दिया गया है. इसके अलावा जिन किसानों को एटीएम कार्ड की जरूरत होगी, उन्हें दिया जायेगा. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मधेश्वर सिंह, पीयूष रंजन, महेंद्र प्रसाद सिंह, कपिल सिंह, राजू सिंह, अमरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, अरविंद सिंह, रणविजय कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement