दाउदनगर / औरंगाबाद : रिवाल्वर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना तीन युवकों को महंगा पड़ा. पुलिस ने रिवाल्वर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में दाउदनगर थाना क्षेत्र के विश्वंभर बिगहा निवासी विक्रम कुमार, पत्थरकट्टी निवासी रंजन कुमार एवं पौथू थाना क्षेत्र के सइरा निवासी गुड्डू कुमार शामिल हैं. रंजन और गुड्डु फूफेरा भाई हैं. तीनों किशोरवय उम्र के लड़के हैं और पढ़ाई करते हैं. यह कार्रवाई दाउदनगर थानs के सब इंस्पेक्टर कमलेश राम के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी.
सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर पूर्व से प्राप्त पोस्ट एवं फोटो में दो युवक लेटे हुए था और एक युवक अपनी छाती पर रिवाल्वर पर रखे हुए था, जो पत्थरकट्टी गांव का बताया गया था. सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि व्हाट्सएप मैसेज से प्राप्त फोटो गुड्डू और रंजन के हैं. दोनों एक दूसरे के फुफेरे भाई हैं और साथ में रहते हैं. दोनों के साथ एक युवक विश्वंभर बिगहा निवासी विक्रम कुमार और इन तीनों में गहरी दोस्ती है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों युवक बुधवार की देर शाम विश्वंभर बिगहा गांव ओर जाते हुए देखे गये हैं. इस सूचना पर जब पुलिस गांव के उत्तर छोटा बगीचा में पहुंची, तो तीनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेर कर पकड़ लिया गया.एसडीपीओ ने बताया कि विक्रम कुमार के पास से कमर से एक देसी रिवाल्वर बरामद किया गया है. गोली के बारे में उसने पुलिस को बताया कि भागने के क्रम में गोली कहीं गिर गया है, जबकि गुड्डू के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है.
दर्ज हुई प्राथमिकी
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर कमलेश राम के बयान पर एक प्राथमिकी दाउद नगर थाने में दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि रंजन और गुड्डू ने बताया है कि वे दोनों फुफेरे भाई हैं और जिनोरिया में एक साथ रह कर पढ़ाई करते हैं. यहां विक्रम कुमार रिवाल्वर लेकर आता-जाता था. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.