21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर का चार बूंद खून देने से बच सकती है दूसरे की जिंदगी

औरंगाबाद कार्यालय : बुधवार को औरंगाबाद श्रीसीमेंट लिमिटेड कंपनी के प्रांगण में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें कंपनी के कर्मचारियों व श्रमिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया. इससे पहले रक्तदान शिविर का उदघाटन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने किया. डीएम ने […]

औरंगाबाद कार्यालय : बुधवार को औरंगाबाद श्रीसीमेंट लिमिटेड कंपनी के प्रांगण में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें कंपनी के कर्मचारियों व श्रमिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया. इससे पहले रक्तदान शिविर का उदघाटन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने किया.

डीएम ने कंपनी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सराहनीय एवं अनुकरणीयA कदम है. इसके लिए श्रीसीमेंट मैनजमेंट की जितनी प्रशंसा की जाये कम है. वैसे भी समय-समय पर कंपनी के पदाधिकारी व कर्मचारी समाजसेवा के कार्य में सराहनीय योगदान देते आये है.

कंपनी के डीजीएम संदीप शर्मा ने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कंपनी प्रत्येक साल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में कंपनी के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आये है. कंपनी के यूनिट इंचार्ज ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने रक्तदान की अंधविश्वसनियता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है.
जो भी व्यक्ति अंधविश्वास के कारण अगर रक्तदान से अपने आप को असहज महसूस करता हो तो वह उसके लिए केवल एक अंधविश्वास है. मानव ही मानव के काम आता है. किसी के शरीर का चंद बूंद खून किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकता है. मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, उपाध्यक्ष मरगुब आलम, कंपनी के पदाधिकारी अजय बिहारी लाल, विजय निशांत, डॉ रविरंजन कुमार, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, अजीत चंद्रा आदि मौजूद थे.
इन्होंने दान किया ब्लड
श्री सीमेंट कंपनी में रक्तदान शिविर के दौरान 70 कर्मचारियों व श्रमिकों ने रक्तदान किया. इसकी शुरुआत खुद यूनिट इंचार्ज ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने की. इनके अलावे रक्तदान करने वालों में आनंद कुमार गौतम, चंदन कुमार, अविनाश चौहान, सतीश कुमार सिंह, शेख मकबुल अली, अभिषेक सक्सेना, अजीत शर्मा, बरुण पचौरी, प्रशांत कुमार सिंह, रामानुज प्रसाद आदि शामिल है. रेडक्रॉस के तरफ से प्रधान सहायक सुरेश कुमार सिंह, आशुतोष पांडेय, कृष्णा सिंह, सुरेंद्र सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें