औरंगाबाद कार्यालय : देव प्रखंड के मंझौली गांव में शनिवार की रात एक बरात में विषाक्त नाश्ते से दूल्हा समेत 80 से अधिक बराती व शादी में आये अन्य लोग बीमार पड़ गये.
सभी को सदर अस्पताल के अलावा देव व मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों की संख्या अधिक थी, इस वजह से तीन सरकारी अस्पतालों के अलावा कुछ लोगों ने निजी क्लिनिकों का सहारा लिया. वहीं, सदर अस्पताल से हालत गंभीर देखते हुए पांच लोगों को रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, मदनपुर प्रखंड के गेवाल बिगहा से योगेश्वर यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव की बरात मंझौली गांव में सुरेश यादव के घर आयी थी.
स्वागत के बाद बरातियों के साथ शादी में आये अन्य लोगों ने भी नाश्ता किया. लगभग दो घंटे बाद नाश्ता करनेवाले एक-एक कर बेहोश होने लगे. देखते-देखते दूल्हा समेत 80 से अधिक लोगों की हालत गंभीर हो गयी. चर्चा है कि नाश्ते में दी गयी मिठाई ही बीमारी का कारण बना. कुछ लोग मिठाई बनाने के दौरान चाशनी में छिपकली गिरने की बात कह रहे थे.