औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद प्रखंड के फेसर में सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार की करीब दो बजे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को लूट लिया. अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मियों को पहले पिटाई की फिर 42 हजार रुपये नकद व मोबाइल लूट लिये.
दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी फेसर थाने से कुछ दूरी पर स्थित बैजनाथ प्रसाद के पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पंप में कार्यरत कर्मियों को शस्त्रों का भय दिखा कर बंधक बना लिया. इस दौरान इनके साथ मारपीट भी की, फिर कैश काउंटर में रखे बिक्री के 42 हजार रुपये और एक कर्मचारी का मोबाइल लूट लिया.
एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छह माह पहले भी इस पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना घटी थी.