9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में धरने पर बैठे व्यवसायी

मदनपुर : मदनपुर में पांच मई को स्वर्ण व्यवसायी रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने सोमवार की दोपहर 12 बजे तक अपने -अपने दुकान को बंद कर घटना की निंदा की. इसके बाद स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी एवं अन्य चार सूत्री मांगों को लेकर व्यवसायियों ने प्रखंड मुख्यालय के […]

मदनपुर : मदनपुर में पांच मई को स्वर्ण व्यवसायी रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने सोमवार की दोपहर 12 बजे तक अपने -अपने दुकान को बंद कर घटना की निंदा की. इसके बाद स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी एवं अन्य चार सूत्री मांगों को लेकर व्यवसायियों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया.

कम्युनिस्ट नेता विरेंद्र प्रसाद एवं सवर्ण अधिकार मोर्चा प्रमुख राणा आशुतोष सिंह सहित अन्य नेताओं व व्यवसायियों ने व्यवसायी की हत्या की घटना को लेकर प्रशासन का विरोध किया. जेवर व्यवसायी रामप्रवेश सिंह की हत्या पांच मई को हुई थी और प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया .
इस दौरान वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रशासन व्यवसायी के परिजन को उचित मुआवजा दे और एक परिवार को नौकरी दें. पुलिस प्रशासन ने अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन दुर्भाग्य है कि घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है .
अगर पुलिस प्रशासन एक सप्ताह के अंदर अपराधियों को नहीं पकड़ती है, तो 20 मई को विशाल धरना का आयोजन किया जायेगा. मोर्चा प्रमुख राणा आशुतोष सिंह ने हत्या करने वाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं अापराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा और पुलिस का भय समाप्त हो गया है. ऐसे में प्रखंड के व्यवसाय आंदोलन की राह पर जाने को विवश होंगे. इस दौरान मृतक के भतीजे रणजीत कुमार एवं धर्मजीत कुमार, राकेश सिंह, पिंटू गुप्ता ,मोहम्मद बबलू ,मोहम्मद अजमल ,गौतम सिंह ,संतोष स्वर्णकार, छबी सोनी, बिट्टू सिंह सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें