औरंगाबाद नगर : बिना भेदभाव के मानवता की सेवा करना रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य है. इसी उद्देश्य के तहत रेड क्रॉस परिवार तत्पर रहता है. यह बातें विश्व रेड क्रॉस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस के अध्यक्ष सह डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहीं. कार्यक्रम का आयोजन रेड क्रॉस परिसर में किया गया था.
Advertisement
बिना भेदभाव मानवता की सेवा करना रेडक्रॉस का उद्देश्य
औरंगाबाद नगर : बिना भेदभाव के मानवता की सेवा करना रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य है. इसी उद्देश्य के तहत रेड क्रॉस परिवार तत्पर रहता है. यह बातें विश्व रेड क्रॉस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस के अध्यक्ष सह डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहीं. कार्यक्रम का आयोजन रेड क्रॉस परिसर में किया […]
इसके पूर्व अनुग्रह इंटर विद्यालय से प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को डीएम सह अध्यक्ष राहुल रंजन महिवाल,एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, डीईओ अलीम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली अनुग्रह इंटर विद्यालय से भ्रमण करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय के प्रांगण में आकर समाप्त हो गयी.
इस मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने कहा कि विश्व रेडक्रॉस दिवस आठ मई को इसके संस्थापक जीन हेनरी के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है. रेड क्रॉस के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस आज देश में नहीं बल्कि विश्व में जाना जाता है. कार्यक्रम की शुरूआत में केक भी काटा गया.
साथ ही सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल बांटे गये. इस मौके पर वाइस चेयरमैन मरगूब आलम, कोषाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,अजित कुमार सिंह, मनोज कुमार,अभिषेक रंजन, डॉ शोभा रानी, को-ऑपरेटिव के चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ रवि रंजन, डॉ राजेश्वर, जूनियर रेड के सचिव डॉ निरंजय, संजय कुमार, दिलीप कुमार, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
इन लोगों ने किया रक्तदान
रेड क्रॉस दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया. रक्तदान का शुभारंभ रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने रक्त देकर किया. इसके बाद नगर परिषद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता, रेड क्रॉस कार्यालय प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, अभय कुमार, राजेश सिंह, प्रेम चंद्र शेखर, विश्वरंजन कुमार सहित लगभग 10 लोगों ने रक्तदान दिया. आयोजन में सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा,आशुतोष रंजन, सुनीलकांत रंजन, जमील कैसर, कृष्णा सिंह, नंदकुमार एवं गुड्डू ने भी सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement