28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया आज : स्वर्ण खरीदना माना जाता है शुभ

औरंगाबाद : जिले में आज मंगलवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जायेगा. वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया के रूप में मनायी जाती है. मान्यता है कि इस दिन से त्रेता युग का आरंभ और भगवान परशुराम का अवतार हुआ था. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है और […]

औरंगाबाद : जिले में आज मंगलवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जायेगा. वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया के रूप में मनायी जाती है. मान्यता है कि इस दिन से त्रेता युग का आरंभ और भगवान परशुराम का अवतार हुआ था.

इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है और भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. अक्षय तृतीया को स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना गया है. यह दिन सौभाग्य और संपन्नता देने वाला है. अक्षय तृतीया का पर्व इस बार सात मई को है. अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण खरीदना शुभ माना गया है.
अगर सोना नहीं खरीद रहे हैं तो इस दिन किसी भी नयी वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं. इस दिन किया गया दान अक्षय रहता है, इसीलिए अक्षय तृतीया के दिन साम‌र्थ्य के अनुरूप निर्धन ब्राह्मणों और धार्मिक स्थलों में दान अवश्य करना चाहिए. इस दिन शादी-विवाह और खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त जैसा शुभ माना गया है.
जिस तरह से दीपावली के दिन को बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जाता है उसी प्रकार लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है. अक्षय तृतीया के दिन लोगों में सोना, चांदी आदि खरीदने की विशेष परंपरा है. ज्योतिषाचार्य सतीश कुमार पाठक की मानें तो इस बार अक्षय तृतीया पर बनने वाला सुंदर,शुभ और अद्भुत संयोग बहुत लाभदायक है.
दुर्लभ और उत्तम संयोग वाली है अक्षय तृतीया
देव के केताकी निवासी पं सतीश कुमार पाठक ने बताया कि इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र के साथ विजय देने वाला सौभाग्य योग, दीर्घायु, कार्य पूर्ति और स्थायी फल देने वाला योग है. बुद्धादित्य योग और तीन ग्रह के उच्च के योग में अक्षय तृतीया मनाया जायेगा. जमीन मकान लेने या नींव देना शुभ फलदायक होगा. उन्होंने राशि के अनुसार खरीदारी करना शुभ बताया है. कहा कि यदि राशि के अनुसार खरीदारी की जाये तो विशेष लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें