11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व बाइक की टक्कर में साले की मौत, जीजा घायल

औरंगाबाद : औरंगाबाद-डालटेनगंज रोड में सोमवार की सुबह कुटुंबा थाना क्षेत्र के छक्कनबार गांव के समीप रफ्तार भरी कार व बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में साला की मौत हो गयी, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल होकर जीवन और मौत के बीच झूल रहा है. मृतक की पहचान दाउदनगर प्रखंड के तरार […]

औरंगाबाद : औरंगाबाद-डालटेनगंज रोड में सोमवार की सुबह कुटुंबा थाना क्षेत्र के छक्कनबार गांव के समीप रफ्तार भरी कार व बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में साला की मौत हो गयी, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल होकर जीवन और मौत के बीच झूल रहा है. मृतक की पहचान दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव निवासी कपिल चौधरी के रूप में की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार घायल उपेंद्र चौधरी की ससुराल कुटुंबा प्रखंड के देवरिया गांव में है. दो दिन पहले अपनी पत्नी सोनी देवी को वापस अपने घर ले जाने के लिए वह देवरिया गांव पहुंचे थे. सोमवार की सुबह उपेंद्र अपने साला कपिल चौधरी के साथ बाइक पर बैठ कर झारखंड राज्य के हरिहरगंज जा रहा था. जैसे ही छक्कनबार गांव के समीप दोनों पहुंचे वैसे ही सामने से आ रही बेलगाम गति से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार जीजा-साल गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज जमुहार रेफर कर दिया. जमुहार जाने के दौरान रास्ते में ही कपिल की मौत हो गयी,जबकि उपेंद्र का इलाज जमुहार में ही किया जा रहा है.
इधर घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. इस बीच किसी तरह से चालक गांववालों के चंगुल से बच कर फरार हो गया. कुटुंबा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वैसे पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
चालक के भागने पर पुलिस पर उठ रहे सवाल : दुर्घटना के बाद कुछ लोगों ने कार चालक की बेरहमी से पिटाई की और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. पता चला कि चालक किसी तरह फरार हो गया. ग्रामीणों की मानें तो चालक को पुलिस के हवाले किया गया था,जबकि पुलिस के पदाधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं. पुलिस का मानना है कि चालक घटनास्थल से फरार हुआ. मामला जो हो चालक की फरारी चर्चा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें