9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन धर्म परिवर्तन कराने की चेष्टा!

औरंगाबाद ग्रामीण : औरंगाबाद शहर के शाहपुर रोड स्थित होटल सोना में मंगलवार को ईसाई मिशनरियों ने एक सभा की. इस दौरान हिंदू समुदाय के कुछ लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आयी. यहां पर सोमवार से ही यह काम जारी था. मंगलवार को इसकी सूचना हिंदू युवा संगठन के लोगों को […]

औरंगाबाद ग्रामीण : औरंगाबाद शहर के शाहपुर रोड स्थित होटल सोना में मंगलवार को ईसाई मिशनरियों ने एक सभा की. इस दौरान हिंदू समुदाय के कुछ लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आयी.

यहां पर सोमवार से ही यह काम जारी था. मंगलवार को इसकी सूचना हिंदू युवा संगठन के लोगों को मिली. पता चलते ही संगठन के लोग व कुछ शहरवासी होटल में पहुंचे. उन्होंने मौके पर ही मिशनरी से जुड़े एक दर्जन लोगों को धर दबोचा और उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान भगदड़ मच गयी, जो जिस हाल में था, भाग निकला. बाद में संगठन ने छह लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की है. पुलिस के हवाले किये गये लोगों के पास से धार्मिक पुस्तकें व कई सामान बरामद हुए हैं. इनमें कासमा का सुकेश कुमार, मदनपुर का उदय कुमार, मोती बिगहा का चरकुपा टोला निवासी श्रवण कुमार, रफीगंज के बबन पासवान व हरेराम पासवान शामिल हैं. पुलिस सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे इंडिया मिशन के तहत कार्य कर रहे थे. प्रार्थना सभा के दौरान उनके साथ मारपीट की गयी, जबकि हिंदू युवा संगठन के सदस्यों व शहरवासियों ने बताया कि होटल सोना में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. वहां पर कुल 104 लोग मौजूद थे.

हालांकि, वहां पर हिंदू युवा संगठन व अभाविप के छात्र नेता भी मौजूद थे. इस संबंध में एएसपी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि नगर थाने में दोनों पक्षों को बुला कर पूछताछ की जा रही है. इसमें जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें