औरंगाबाद : जिले के ओबरा थाना अंतर्गत खराटी गांव में बेखौफ अपराधियों ने ललन तिवारी के 42 वर्षीय पुत्र पप्पू तिवारी को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से भाग निकले. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं, किसान की हत्या किये जाने के बाद लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-139 को जाम कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, हर दिन की तरह पप्पू तिवारी घर से खाना खाने के बाद पश्चिम दिशा की ओर स्थित खटाल में सोने के लिए रात करीब नौ बजे गये. घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार की सुबह उससमय हुई, जब वह खटाल पहुंचे. पप्पू तिवारी खून से लथपथ पड़े थे. आशंका जतायी जा रही है कि सोये अवस्था में ही 42 वर्षीय पप्पू तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है.
घटना की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर ओबरा थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. ओबरा में हो रही हत्या से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. हत्या के विरोध में लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. हत्या को अंजाम दिये जाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.