औरंगाबाद : जिले मुख्यालय के डिविजन में बिजली उपभोक्ताओं से वसूले गये 10 लाख 31 हजार रुपये गबन कर लेने का मामला सामने आया में है. मामले में सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार ने रविवार की देर शाम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सहायक अभियंता के अनुसार, क्वैश कंपनी सरस्वती कुंज कर्मा रोड सर्वोदय नगर निवासी प्रतुल राज को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के घर बिजली बिल वितरण करने व राजस्व वसूली करने का जिम्मा दिया गया था. मामले में अभियुक्त बने प्रतुल राज के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से वसूली गयी राशि विभाग में जमा नहीं कर गबन कर ली गयी है. मामले में राशि जमा करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार निर्देश भी दिया गया. नोटिस भी दी गरयी ,लेकिन राशि जमा नहीं की गयी. राशि जमा नहीं करने पर गबन का मामला पाये जाने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि प्रतुल राज के द्वारा नवीनगर में भी बिजली उपभोक्ताओं से वसूले गये राशि को विभाग में नहीं जमा कर करीब 4.56 लाख की राशि गबन कर ली गयी है. मामले में नवीनगर के सहायक विद्युत अभियंता आशीष सिंह के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रतुल के अलावा कुटुंबा के चकुआ गांव निवासी पवन कुमार उर्फ पलटन एवं एरका कॉलोनी निवासी रवि कुमार अकेला को आरोपित बनाया है. हकीकत क्या है, यह तो पुलिस अनुसधान के वाद ही पता चल सकेगा.