औरंगाबाद : जिले के देव थाना क्षेत्र की सिंचाई कॉलोनी के नजदीक खेत मे बने एक कुएं से हत्या कर फेंका गया युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक की हत्या कर हाथ-पांव को बांधकर बोरे में बंद कर कुएं में डाला गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, दाउदनगर अनुमंडल के हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी धनेश्वर प्रसाद के पुत्र हर्षित प्रकाश अपने नानी के घर दाउदनगर के वार्ड नंबर-12 में रहता था. दाउदनगर के ही रहनेवाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया था, जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने उक्त युवती की शादी देव थाने के दतु बिगहा निवासी कमलेश यादव से करा दी थी. पता चला है कि युवक हर्षित राज अपनी प्रेमिका से मिलने छठ पूजा के दौरान देव गया हुआ था, जिसकी भनक युवती के ससुराल वालों को थी.
पुलिस के अनुसार, युवक जब अपनी प्रेमिका से मिलने देव पहुंचा, तो युवती के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को बोरा में बंद कर कुएं में डाल कर छिपा दिया था.इस संदर्भ में दाउदनगर थाने में 14 नवंबर को अपहरण का कांड दर्ज किया गया था.
दाउदनगर से आयी पुलिस टीम ने जांच करते हुए युवती के पति कमलेश यादव को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या कर शव को कुएं में डाले जाने की जानकारी दी. कमलेश की निशानदेही पर कुएं से शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, देव में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की हत्या किये जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.