औरंगाबाद : मंडल कारा में कैदियों की आपसी भिड़ंत में एक कैदी को छत से फेंक दिये जाने का मामला सामने आया है. घायल कैदी को इलाज के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं. वहीं, मंडल कारा में शराब पार्टी की सूचना मिलने पर कैदियों की ब्रेथ एनलाइजर से भी जांच की गयी.
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के मंडल कारा में शुक्रवार को कैदी आपस में भिड़ गये. इस दौरान कैदी मदन मोहन सिंह को कुछ कैदियों ने मिलकर छत से फेंक दिया. छत से गिरने के बाद कैदी मदन मोहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जेल पुलिस ने घायल कैदी को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए कैदी मदन मोहन को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मारपीट की घटना में कुल पांच कैदी घायल हुए हैं.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार दल-बल के साथ जेल पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. इस संबंध में एसडीओ ने कहा कि कुछ कैदियों ने आपस में मारपीट की है. उन्होंने बताया कि जो कैदी घायल हुए हैं, वे खुद छत से गिर गये हैं. फिर भी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.